कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार साल के सबसे निचले स्तर 82.08 डॉलर प्रति बैरल पर चली गई हैं। अब फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती के आसार बन रहे हैं। पिछली बार 31 अक्टूबर को जब दाम घटे थे, उस समय कच्चे तेल की कीमत 84.77 डॉलर प्रति बैरल पर थी। हालांकि इस बारे में औपचारिक निर्णय तेल कंपनियां 15 दिन के अंतराल से होने वाली अपनी बैठक में करेंगी। यह बैठक 15 नवंबर को हो सकती है। जानकार बताते हैं कि तेल उत्पादन करने वाली कंपनियां कच्चे तेल के दाम के साथ रुपए के मुकाबले डॉलर की कीमत को भी आधार बनाती हैं। इस लिहाज से अच्छी बात यह है कि लंबे समय से डॉलर 61-61.50 रुपए के स्तर के आसपास बना हुआ है।
Leave a Reply