इंदौर। इंदौर के प्रशांत अहेर ने अपने साथी रोहन जोशी को 4-2 से हराकर खेल प्रशाल में आयोजित अंतर जिला और राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। मप्र टेबल टेनिस संगठन द्वारा रमेशचंद्र शर्मा की स्मृति में आयोजित स्पर्धा में ग्वालियर की हिमानी चतुर्वेदी महिला एकल में चैंपियन रहीं। उन्होंने इंदौर की आशी श्रीमाल को 3-1 से हराया। यूथ बालक में इंदौर के रोहन जोशी, यूथ बालिका में इंदौर की खुशी जैन, जूनियर बालक में भोपाल के दिव्यांशु नायर, बालिका में इंदौर की अनुषा कुटुंबले, सबजूनियर बालक में कबीर जैन, वेटरंस पुरुष एकल में दिलीप कपूर राज्य विजेता रहे। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण श्रीमती आशा विजयवर्गीय, उपमहाधिवक्ता मनोज द्विवेदी, अभय छजलानी, ओम सोनी, पूजा पाटीदार के आतिथ्य में हुआ।
Leave a Reply