- 'No new videos.'
डाकघर में खाता, देश में कहीं से भी निकाल सकेंगे रुपए
इंदौर. डाक विभाग में यदि आपका खाता है तो आप देश के किसी भी डाकघर से रुपए निकाल सकेंगे। इसके लिए डाकघर को लिंक किया जा रहा है। पहले चरण में देश के सभी प्रमुख डाकघर को आपस में जोड़ा जा रहा है। इनमें शहर के जीपीओ और नगर एचओ (एमजी रोड) भी शामिल हैं। 24 नवंबर को डाक विभाग इसका ट्रायल करेगा। ट्रायल सफल होने के बाद जल्द ही यह सुविधा शुरू होगी और खाताधारक पहले चरण में देश के प्रमुख डाकघर से रुपए निकाल सकेंगे। दूसरे चरण में सभी डाकघर को आपस में जोड़ा जाएगा। इसके बाद देश के किसी भी डाकघर से व्यक्ति रुपए निकाल सकेगा। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहा तो छह महीने में सभी डाकघर आपस में जुड़ जाएंगे। अभी जिस डाकघर में व्यक्ति का खाता है, उसी से रुपए निकालना होते हैं। व्यक्ति को इसके लिए पासबुक ले जाना होगी। वहां पर औपचारिकताएं पूरी करना होंगी।
Leave a Reply