- 'No new videos.'
मूल्यांकन केंद्र नहीं जाना पड़ेगा रिव्यू की कॉपियां देखने
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के मूल्यांकन केंद्र पर अब छात्रों को कॉपियां देखने के लिए मूल्यांकन केंद्र नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि उन्हें ऑनलाइन कॉपियां दिखाई जाएगी। रिव्यू का फॉर्म भरने वाले छात्रों के लिए नई व्यवस्था रहेगी। दिसंबर में होने वाली परीक्षा से यह नई सुविधा लागू की जा रही है। कॉलेज में ही पासवर्ड के जरिये कोर्स के एचओडी की मौजूदगी में ऑनलाइन कॉपियां देखकर अपना दावा फॉर्म भर सकेंगे। खास बात यह है कि इसकी गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कुलपति डॉ. डी.पी. सिंह के अनुसार ऑनलाइन कॉपियां दिखाने की व्यवस्था पर काम शुरू हो गया है। इसे बेहद जल्द लागू करेंगे। छात्रों को मूल्यांकन केंद्र भी नहीं आना पड़ेगा। वहीं किसी भी तरह के आरोप या लापरवाही की गुंजाइश भी खत्म हो जाएगी। दरअसल कॉपियां देखने जाने के दौरान कुछ कर्मचारी छात्रों से चर्चा कर उन्हें पास करवाने का दावा करते थे। बदले में पैसों के लेन-देन तक की शिकायतें मिलती रही है। साथ ही हजारों छात्रों को मूल्यांकन केंद्र पहुंचकर घंटों परेशान होना पड़ता था।
Leave a Reply