- 'No new videos.'
नामांकन प्रक्रिया आज फिर जारी
इंदौर. गुरुवार के अवकाश के बाद आज सुबह साढ़े दस बजे से दोबारा नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी। शनिवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी, हालांकि रविवार को अवकाश रहेगा। चुनाव प्रक्रिया के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 12 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। नगर निगम के 85 वार्ड के साथ ही नामांकन जिले की आठ नगर परिषद राउ, बेटमा, गौतमपुरा, मानपुर, महू, देपालपुर, सांवेर, हातोद के लिए भी भरे जा रहे हैं। इन परिषदों के लिए नामांकन प्रक्रिया संबंधित परिषद के कार्यालयों में हो रहे हैं, वहीं नगर निगम के वार्डों और महापौर पद के लिए नामांकन प्रक्रिया कलेक्टोरेट में विविध एसडीएम के कार्यालय में हो रही है। इसके लिए हर एसडीएम को औसतन 11 वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों के टिकट जारी नहीं होने से अभी नामांकन प्रक्रिया सुस्त चल रही है।
Leave a Reply