- 'No new videos.'
हैदराबाद से विदेशी पक्षी आएंगे, जू की टीम हैदराबाद पहुंची, शाम त
इंदौर. इंदौर जू की टीम हैदराबाद पहुंच गई है। टीम वहां से छह विदेशी पक्षी लेकर सुबह तक रवाना होगी। इधर, इंदौर में इन पक्षियों का पिंजरा तैयार कर लिया गया है। ये विदेशी पक्षी पहली बार इंदौर जू में लाए जा रहे हैं। सभी बेहद आकर्षक और लोकप्रिय हैं। इधर, जू में रह रहे तीन नन्हे शावकों में से एक को जल्द ही दर्शकों के बीच लाया जाएगा। यह वही शावक है जो देवास के जंगलों से मां से बिछड़कर गांव की तरफ आ गया था। वन विभाग की सूचना पर करीब पांच माह पहले उसे चिड़ियाघर लाया गया था। फिलहाल प्रबंधन इसके लिए पिंजरा तैयार कर रहा है। इसका नाम विक्रमादित्य रखा गया है। वहीं बिलासपुर से आए दूसरे शावक का नाम डमरू रखा गया है। उसे भी तीन माह के भीतर दर्शकों के बीच लाया जाएगा। जू के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार हमारी टीम हैदराबाद पहुंच गई है। छह विदेशी पक्षी बेहद दो दिन में ही लाएंगे। फिर भिलाई से व्हाइट टाइगर भी लाएंगे। नई गाड़ी एक-डेढ़ सप्ताह में आएगी, उसी में टाइगर को लाया जाएगा।
Leave a Reply