इंदौर. कोसा, घिचा, मलबरी, डुपियन, चिनॉन और टसर। सिल्क की ये सभी वैरायटीज़ जो देश के अलग-अलग हिस्सों में तैयार की जा रही हैं, वे शहर में एक ही जगह पर नुमायां हैं। होटल मंगल सिटी में शनिवार से शुरू हुई सिल्क एंड कॉटन फैब ऑफ इंडिया एक्ज़ीबिशन में देशभर के 60 बुनकरों ने अपनी स्टेट में प्रोड्यूस किया जा रहा सिल्क एक्जीबिट किया है। प्रदर्शनी 10 दिनों तक चलेगी। कोलकाता सिल्क पर काथा वर्क, वेजिटेबल कलर्स से हैंड पेंटिंग, जम्मू कश्मीर की तबी सिल्क साड़ी और सिल्क फैब्रिक पर गांवों की प्राकृतिक खूबसूरती और रहन सहन बताती हैंड पेंटिंग। ग्रामीण हस्तकला पर केंद्रित इस एक़्जीबिशन में ये सारी कारीगरी शामिल है।
Leave a Reply