इंदौर। 60वीं राज्य शालेय खेलों के तहत आयोजित फुटबॉल स्पर्धा में मेजबान इंदौर संभाग के अलावा जबलपुर, आदिवासी विकासखंड व भोपाल ने लीग मैचों की समाप्ति के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राऊ स्थित एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में खेले जा रहे 19 वर्ष बालक वर्ग के अंतिम दौर के फुटबॉल मुकाबलों में इंदौर ने जबलपुर को 1-0 से, उज्जैन ने आदिवासी विकास को 3-2 से, भोपाल ने ग्वालियर को 1-0 से, जबलपुर ने रीवा को 3-0 से, उज्जैन ने नर्मदापुरम को 3-1 से, रीवा ने शहडोल को 1-0 से तथा आदिवासी विकास ने भोपाल को 3-2 से हराया। डेली कॉलेज मैदान पर खेले गए बालिका वर्ग के क्रिकेट मुकाबलों में इंदौर संभाग ने नर्मदापुरम को 9 विकेट से हराया। नर्मदापुरम ने 10 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 23 रन बनाए। जवाब में इंदौर ने इस लक्ष्य को तीसरे ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया। बालिका वर्ग के एक अन्य लीग मैचों में रीवा ने आदिवासी विकास को 3 विकेट से, सागर ने उज्जैन को 7 रन से, ग्वालियर ने भोपाल को 10 विकेट से तथा जबलपुर ने ग्वालियर को 1 रन से पराजित किया। वहीं बालक वर्ग के लीग मैच में सागर ने उज्जैन को 24 रन से एवं शहडोल ने नर्मदापुरम को 3 विकेट से हराया।
Leave a Reply