परीक्षा निरस्त नहीं करेगा पीएससी प्रबंधन
November 12, 2014
campus-live
इंदौर. इसी साल 27 जुलाई को आयोजित हुई एमपी पीएससी परीक्षा 2013 को निरस्त करने की मांग पर प्रबंधन ने विचार शुरू कर दिया है। संकेत दिए गए हैं कि परीक्षा निरस्त नहीं की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों ने भी अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है। ताकि रिजल्ट पर स्टे लिया जा सके। गंभीर चूक के आरोप लगाकर अभ्यर्थी परीक्षा निरस्त करने की मांग लगातार कर रहे हैं। बल्कि ये आगामी नगरीय निकाय चुनाव मैं परिवार सहित मतदान का बहिष्कार करने का भी ऐलान कर चुके हैं। दरअसल पीएससी परीक्षा 2013 में 16 गलत सवाल पूछे जाने और बदले में 32 अंक बोनस दिए जाने के फैसले पर विरोध जताते हुए परीक्षा निरस्त करने की मांग इन अभ्यर्थियों ने उठाई थी। इस पर प्रबंधन ने उन्हें लिखित शिकायत के साथ चर्चा के लिए बुलाया था। फिर सात दिन का समय मांगा था। आज दूसरा दिन है। अभ्यर्थी पांच दिन और इंतजार करेंगे।
Leave a Reply