इंदौर. प्रेम, शांति और सामंजस्य की थीम पर शहर के 18 हजार स्कूली बच्चों ने मंगलवार को एक साथ, एक ही जगह बैठकर चित्रकारी की और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323 जी-1 की मेजबानी में गुजराती समाज ए.एन.एम. इंग्लिश मीडियम गर्ल्स स्कूल के कैम्पस में स्टूडेंट्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इंदौर ने पाकिस्तान के कराची शहर का पिछला कीर्तिमान मात्र 32 मिनट में ध्वस्त कर दिया। जब सुबह 10.42 बजे गिनीज बुक के प्रतिनिधियों के निर्देश पर यह अनूठा जलसा शुरू हुआ। 32 मिनट बाद 11.14 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ। जैसे ही नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की घोषणा हुई तो लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुलभूषण मित्तल के आह्वान पर कैम्पस तालियों से गूंज उठा। हर पार्टिसिपेंट का प्रवेश बार कोडिंग स्कैनिंग सिस्टम से दर्ज किया गया।
Leave a Reply