इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने सख्त निर्णय लेते हुए फरवरी में किसी भी विभाग में सेमिनार, समारोह या परीक्षा नहीं कराने का तय किया है। फरवरी माह में उसे नेशनल यूथ फेस्टिवल की मेजबानी करना है। इसलिए अंतिम रूप रुप से तय किया गया है कि इस दौरान न तो किसी विभाग में कोई समारोह, सेमिनार या वर्कशाप होगी। न कोई परीक्षा आयोजित की जाएगी। इतना नहीं सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां तक स्थगित रहेगी। इस बड़े आयोजन में एक हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। यूनिवर्सिटी में 6 से 8 फरवरी तक यूथ फेस्टिवल चलेगा। चूंकि नेशनल यूथ फेस्टिवल में देशभर से 1 हजार से ज्यादा प्रतिभागी आएंगे, इसलिए प्रबंधन ने तय किया है कि इस आयोजन के लिए वह छात्रों की भी मदद लेगा। इतना ही नहीं प्रबंधन यूटीडी के अलग-अलग विभागों के प्रोफेसरों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यूथ फेस्टिवल के लिए कमेटियां भी बना दी गई है। छात्र कल्याण संकाय के डीन डॉ. राजीव दीक्षित के अनुसार हर व्यवस्था के लिए एक कमेटी बनाई है। हमारी कोशिश है कि अन्य राज्यों व शहरों से आने वाले किसी भी प्रतिभागी को कोई परेशानी न हो। यूटीडी प्रोफेसरों का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों की टीमें बनाकर उन्हें व्यवस्था संबंधी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Leave a Reply