इंदौर। पूर्व क्रिकेटर साजिद हुसैन की स्मृति खेली जा रही अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट स्पर्धा के प्रारंभिक मुकाबले में मेजबान एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ने सेक्रेट स्कूल को 10 विकेट से पराजित किया। एमरल्ड स्थित आम्रकुट मैदान पर खेले गए इस शुरुआती मैच में सेक्रेट स्कूल की टीम पहली बल्लेबाजी करते हुए मात्र 61 रनों पर सिमट गई। विनायक गुप्ता व चेतन ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में इस लक्ष्य को एमरल्ड ने बेहद आसानी से बगैर किसी नुकसान के अर्जित कर लिया। इसके पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ एमपीसीए के अध्यक्ष संजय जगदाले, इस्पोरा अध्यक्ष ओम सोनी, जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य व मुक्तेश सिंह के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर साजिद हुसैन के पिता साबिर हुसैन व खेल अधिकारी अकरम खान भी उपस्थित थे।
Leave a Reply