इंदौर। क्रिश्चियन एमिनेंट ट्रॉफी अंडर-18 क्रिकेट स्पर्धा आई.टी.आई. मैदान पर प्रारंभ हो गई। स्पर्धा के प्रारंभिक मुकाबले में चोइथराम स्कूल ने भास्कर एकेडमी को 8 विकेट से हराया।
भास्कर एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। अभिषेक ने 23 तथा अमजद व अंकित ने 22-22 रनों की पारी खेली। रोहित ने 3 विकेट झटके। जवाब में चोइथराम स्कूल ने इस लक्ष्य को रोहित ने 66 तथा प्रखर के 30 रनों की बदौलत 12वें ओवर में 2 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। भवन्स व प्रेस्टीज के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। स्पर्धा का शुभारंभ श्रीमती गर्टरुड ओल्गा मीर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता भवानीशंकर जोशी ने की। स्वागत विनोद सोनडवले, लक्की मिश्रा, शरण सोनी, देवानंद चौरसिया व अजय सोनी ने किया। संचालन संतोष नायर ने किया तथा आभार रमेश कुशवाह ने माना। अब भवंस प्रॉमिनेंट और प्रेस्टीज स्कूल के बीच मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।
Leave a Reply