इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की दिसंबर के पहले सप्ताह से आरंभ होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं में 40 हजार से ज्यादा प्राइवेट परीक्षार्थी बैठेंगे। खास बात यह है कि यह संख्या पिछले साल से भी ज्यादा है। माना जा रहा था कि इस बार 20 हजार छात्र भी प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर फॉर्म नहीं भरेंगे लेकिन संख्या दोगुना पार हो गई। नियमित छात्रों की संख्या मिलाकर इस बार परीक्षा में एक लाख 80 हजार छात्र शामिल होंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह उत्साह इसलिए बढ़ा है क्योंकि नियमित छात्रों की संख्या भी बढ़ी है। परीक्षाओं का टाइम-टेबल भी जारी हो चुका है। दरअसल 2008 से लागू हुए सेमेस्टर सिस्टम में पहली बार पौने दो लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की परीक्षा एक साथ होगी। दरअसल यूनिवर्सिटी पहली बार यूजी-पीजी की परीक्षा साथ ले रही है। इसमें प्राइवेट छात्र भी शामिल हैं। प्रबंधन बीकॉम,बीए और बीएससी पहले,तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा के साथ ही पीजी पहले सेमेस्टर की भी परीक्षा ले रहा है। इसमें सभी प्राइवेट परीक्षाएं भी शामिल हैं। इतना ही नहीं वोकेशनल कोर्स की भी परीक्षा इन्हीं के साथ आयोजित की गई है। यह उच्च शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते हुआ है।
Leave a Reply