इंदौर. हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है। हेलमेट को लेकर एक ही व्यक्ति का तीन बार चालान बना तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करवा दिया जाएगा। इसके लिए आईजी ने दो दिन पहले ही ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए। अभी जिनके चालान बन चुके हैं, वह भी इसके दायरे में आएंगे। 1 नवंबर से पुलिस ने हेलमेट को लेकर कार्रवाई शुरू की। इसके बावजूद ज्यादातर वाहन चालक हेलमेट नहीं पहन रहे। हेलमेट नहीं लगाने पर सिर्फ 100 रुपए का चालान बनता है। अब जिस व्यक्ति का हेलमेट नहीं पहनने पर तीन बार चालान बना, उसकी जानकारी आरटीओ को भेजकर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने इस महीने बनाए गए सभी चालान को कम्प्यूटर में फीड करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा सके।
Leave a Reply