इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आरएनटी मार्ग स्थित कैंपस में सोमवार की दोपहर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। ढोल की थाप पर करीब 100 स्टूडेंट जमकर झूम रहे थे। और ऐसा हो भी क्यों ना डीएवीवी का यह दल उड़ीसा के बेहरामपुर में आयोजित जोनल यूथ फैस्टिवल में ओवरऑल चैंपियन बनकर जो लौटा था। सेंट्रल जोन में डीएवीवी टीम पहली बार ओवरऑल चैंपियन बनी है और इस जीत का रंग स्टूडेंट्स के साथ ही फैकल्टी और अधिकारियों के चेहरे पर भी बखूबी झलक रहा था। अलग-अलग कुल 22 विधाओं में हुई स्पर्धा में से १६ में छात्र-छात्राओं ने जीत हासिल की। स्पर्धा में मप्र, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। वाद-विवाद, क्यूसिक, वादन सहित कई स्पर्धाएं हुई। इसी के साथ अब यूनिवर्सिटी के लिए नेशनल यूथ फैस्टिवल में हिस्सा लेने का रास्ता भी साफ हो गया है। यह पहला मौका होगा जब राष्ट्रीय स्पर्धा में 11 विधाओं की स्पर्धाओं में छात्र हिस्सा ले पाएंगे। फरवरी में आयोजित इस फैस्टिवल की मेजबानी इंदौर ही करेगा।
Leave a Reply