इंदौर। एशियन गेम्स में भारत कई पदक दिलाने वाले उड़न सिख मिल्खा सिंह सोमवार को इंदौर आए। एमरल्ड हाइट्स स्कूल के एनुअल फंक्शन में भाग लेने इंदौर आए मिल्खा सिंह ने कहा कि सरकार शहरों में मिल्खा सिंह ढूंढती है, जबकि मेरा मानना है देश को मिल्खा जैसे धावक शहर में नहीं बल्कि गांवों में मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी जी और मिल्खा की कहानी एक जैसी है. हम दोनों ही गांव से निकले हैं, दोनों ने कड़ा संघर्ष कर अपनी मंजिल पाई है. मैं उनका प्रशंसक हूं. उनसे कहना चाहता हूं कि उनके प्रधानमंत्री रहते हुए भारत से मिल्खा सिंह जैसे कम से कम सौ एथलीट निकलना चाहिए, तब लगेगा कि उन्होंने और उनके खेल मंत्री ने वास्तव में काम किया है. इंटरनेशनल करियर में 80 में से 77 काम्पीटिशन जीतने वाले मिल्खा ने कहा कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मैडल की ख्वाहिश पूरी करने के लिए वो भारतीय गैस प्राधिकरण (गेल) के साथ मिलकर तेज धावकों की खोज कर रहे है. उन्हें यकीन है कि उन्हें ऐसा कोई मिल्खा जरूर मिल जाएगा जो उनका रोम में गिरा हुआ पदक जीतकर ले आयेगा.
Leave a Reply