कहते हैं अगर खुली आंखों से कोई सपना देखा जाए तो वो पूरा होता ही है। आईआईटी में एडमिशन भी कोई कम बड़ी बात नहीं थी और अब प्री प्लेसमेंट के जरिए इतना बड़ा पैकेज और वो भी फेसबुक पर। सोचती हूं तो यकीं नहीं होता। ये कहना था आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन कर रहीं आस्था अग्रवाल का। इन्हें हाल ही में फेसबुक में 2.1 करोड़ रुपए/सालाना का पैकेज मिला है। अपनी सफलता का जश्न मनाने आस्था को अपने होम टाउन जयपुर में मौजूद थीं। स्कूलिंग का वह दौर जब मैथ्स और साइंस पापा ही पढ़ाया करते थे। लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ जरा सी शरारत की नहीं, कि पापा की डांट सुनने को तैयार रहना पड़ता था। वे कहती हैं मेरी इस सफलता के पीछे मेरे स्कूल टीचर्स का भी खासा योगदान है। मैं अपने स्कूल सेंट जेवियर को कभी नहीं भूल सकती।
Leave a Reply