इंदौर. मध्यप्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन एवं नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य सीनियर बास्केटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ राष्ट्रीय कोच जेपी सिंह, सांई के बीके साहू और एसडीएम राजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पहले स्पर्धा में भाग ले रही टीमों का मार्चपास्ट बास्केटबॉल स्टेडियम से गांधी प्रतिमा तक निकाला गया। कुलदीप हार्डिया और आकांक्षा वशिष्ठ ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी सतींद्र देसाई का सम्मान किया गया। समारोह में मप्र बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अविनाश आनंद, सचिव विष्णु चंसोरिया, एनके कक्कड़, भूपेंद्र बंडी, लक्ष्मीकांत पटेल, सुनील हार्डिया आिद उपस्थित थे। स्पर्धा के मुकाबले बुधवार को सुबह शुरू होंगे।
Leave a Reply