इंदौर. बार-बार मौसम का मिजाज बदल रहा है। गुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद शुक्रवार को ठंडक बढ़ गई। सुबह-सुबह सूर्य के दर्शन नहीं हुए। 11 बजे तक भी स्थिति यह थी कि धूप बार-बार आती-जाती रही। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अब एक-दो दिन में ठंड बढ़ जाएगी। फिलहाल दिन का तापमान 26 डिग्री के आसपास ही चल रहा है वहीं रात काम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। इधर, ठंड बढ़ने के साथ ही यह मांग उठ गई है कि स्कूलों का समय बदला जाएगा। जो स्कूल सुबह सात बजे लगते हैं, वे नौ बजे तक लगें। ताकि छोटे बच्चों को परेशानी न हो। इधर, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में सर्दी ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन अब भी वैसी सर्दी शुरू नहीं हुई है जो 24 घंटे गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर करे। फिलहाल संभावना है कि 15 दिसंबर के बाद यह दौर भी शुरु हो सकता है। इस बारिश के कारण जरूर ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
Leave a Reply