भोपाल. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) में सैकड़ों की संख्या में बीई के छात्रों के फीस ट्रांजेक्शन फेल हो गए। इसके चलते विवि ने बीई के तीसरे से लेकर आठवें सेमेस्टर तक की परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तारीख 19 दिसंबर तय कर दी है। पहले यह फॉर्म सोमवार तक लिए जाने थे। ट्रांजेक्शन फेल होने की समस्या उन छात्रों के सामने आई है, जिन्होंने हाल ही में अपना पोर्टल रिन्यू करवाया है। विवि ने नई व्यवस्था के तहत हर छात्र को पोर्टल की सुविधा दी है। इस पर छात्र को फीस जमा करने की सुविधा से लेकर विवि से संबंधित हर तरह की जानकारी मिलती है। छात्रों को यह पोर्टल हर साल 112 रुपए जमा कर रिन्यू करना होता है। हाल ही में जिन छात्रों ने पोर्टल रिन्यू कर फीस जमा की थी, उनके ट्रांजेक्शन फेल हो गए। छात्रों का कहना है कि पोर्टल की सुविधा की शुरुआत के समय से ही यह दिक्कत बनी हुई है।
Leave a Reply