भोपाल. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहले ही दिन ठप रही। परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदक दिन भर परेशान होते रहे लेकिन देर शाम तक आयोग द्वारा फॉर्म अपलोड ही नहीं किए गए। एमपीपीएससी द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म सोमवार से उपलब्ध होने थे। लेकिन देर शाम तक ऑनलाइन फॉर्म न तो आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हुए और न ही एमपीऑनलाइन पर। कई आवेदक दिन भर आयोग और एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर हिट करते रहे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। गौरतलब है कि एमपीपीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा अगले साल 23 मार्च से 15 अप्रैल तक होगी। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी है। आवेदक 24 दिसंबर से 16 जनवरी तक फॉर्म में गलती सुधार सकेंगे। मुख्य परीक्षा में कुल 12,339 उम्मीदवार शामिल होंगे। आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक क्लिक करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर के आवेदन का ही नोटिस खुलता रहा। तकनीकी समस्या के कारण देर रात तक यही स्थिति बनी रही।
Leave a Reply