इंदौर में हैंडलूम एक्स्पो
December 19, 2014
campus-live
इंदौर. शहर में चल रहे हैंडलूम एक्स्पो में बुनकरों ने फैब्रिक पर भारत की संस्कृति को नुमाया किया है। कपड़ों पर धागों से बुनाई व ऑर्गेनिक रंगों से छपाई की गई है। यहां आ रहे विजिट़र्स की तादाद ही बता रही है कि मॉल कल्चर और इंटरनेशनल ब्रैंड्स की आंधी के बीच भी पारम्परिक कारीगरी तटस्थ है। एक्ज़ीबिशन में राजस्थान की हैंड प्रिंटिंग व पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट की साड़ियां एक्ज़ीबिट की गई हैं। यूपी के इरफान अहमद ने उड़ीसा के आदिवासी कल्चर को बयां करती बारली प्रिंट को एम्ब्रॉयडरी से कपड़ों पर उकेरा है। हैंड पेंटिंग से फिगरेटिव और वर्क भी साड़ियों पर किया गया है। देश की सभी स्टेट्स ट्रेवल कर चुकीं शहर की सना क़ुरैशी बताती हैं कि मैं जहां भी जाती हूं वहां की कोई खास चीज़ खरीदती हूं। मैं भारत के हर हिस्से में घूमी हूं। यहां लगभग सभी राज्यों की खास चीज़ें मिल रही हैं। ऐसी कारीगरी देशभर में घूमने से मिलती है।
Leave a Reply