इंदौर. रविवार से इंदौर के नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल जिमखाना क्लब शहर के फुटबॉल शौकीनों को रोचक फुटबॉल की दावत देने जा रहा है। हर साल की तरह दो चरणों में होने वाली इस स्पर्धा का पहला चरण 21 दिसंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा चरण 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा। दूसरे चरण में देश की ख्यात 12 आमंत्रित टीमें टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। इनमें बीएसएफ जालंधर, नागपुर एफसी, त्रावणकोर टाइटेनियम केरल, आरसीएफ मुंबई की टीमें खिताब की दावेदार मानी जा रही है। 24 टीमों में से 4 टीमें क्वालिफाई होंगी : स्पर्धा अध्यक्ष रमेश मूलचंदानी ने प्रेस वार्ता में बताया टूर्नामेंट का पहले चरण रविवार से शुरू होगा। इस क्वालिफायर में 24 टीमों को प्रवेश दिया गया है। इनमें शीर्ष चार टीमें दूसरे चरण में देश की मुख्य 12 टीमों के साथ जोर आजमाइश करेगी। दूसरे चरण में 16 टीमें होगी। टूर्नामेंट की लोकप्रियता को देख आयोजकों ने पहले चरण में शामिल होने के लिए एक प्री क्वालिफायर दौर शुरू किया है जो नेहरू स्टेडियम में चर रहा है। इनमें से चुनिंदा टीमों के पहले चरण की 24 टीमों में जगह दी जाएगी। टूर्नामेंट नाक आउट पद्धति से खेला जाएगा।
Leave a Reply