इंदौर। अब मिस कॉल बैंकिंग सुविधा का लाभ राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ निजी बैंक भी उपलब्ध करा रही हैं। खाताधारक मिस कॉल से जान सकते हैं कि उनके खातों में बैलेंस कितना है। इस सुविधा के तहत बैंक के नंबर पर मिस कॉल करने पर बदले में आपको खाते से संबंधित जानकारी मुहैया करा दी जाएगी। बैंक के माध्यम से रकम ट्रांसफर किए जाने की आरटीजीएस सुविधा का समय रिजर्व बैंक ने बढ़ा दिया है। नए सर्कुलर में अब फंड ट्रांसफर की सुविधा 12 घंटे मिल सकेगी। इसके साथ ही अन्य चार ऐसी सरकारी सुविधाएं मिलने लगेंगी, जिनसे आम आदमी की जिंदगी थोड़ी और आसान हो जाएगी। बीपीएल, अंत्योदय राशनकार्ड से राशन लेने वाले, एलपीजी उपभोक्ता, फुटकर विक्रेता और इंटरनेट का उपयोग करने वालों तक कई श्रेणी के लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। बैंकों द्वारा दिए नंबरों पर कॉल करने पर एक सेकेंड बाद ही ऑटोकट हो जाएगा। इसके बाद मैसेज के माध्यम से अकाउंट की करंट डिटेल अपडेट होगी। मोबाइल में आए मैसेज के आधार पर उपभोक्ता खाते का बैलेंस जान सकता है।
Leave a Reply