इंदौर. सीबीएससी द्वारा आयोजित नेट(नेशनल एलिजिबलिटी टेस्ट) की सारी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हॉल केंद्र तैयार हो गए हैं। कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ न हो। वैसे भी पहली बार नेट सीबीएसई करवा रहा है। अभी तक इसे यूजीसी(यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन) द्वारा करवाया जाता था। खास बात यह है कि शहर के 93 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में 7 हजार सात सौ से ज्यादा प्रतियोगी शामिल होंगे। परीक्षा में सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धा मैनेजमेंट के लिए होगी। इसके लिए 975 प्रतियोगी परीक्षा में बैठेंगे। वहीं 921 प्रतियोगी कम्प्यूटर साइंस के लिए बैठेंगे। जबकि 456 प्रतियोगी अर्थशास्त्र विषय के लिए शामिल होंगे। नेपाली, कन्नड़ और उडिय़ा जैसे विषयों में नेट के लिए एक-एक प्रतिनिधी बैठेंगे। नेट परीक्षा पास करने वाले प्रतियोगी कॉलेजों में लेक्चरर के लिए पात्र हो जाएंगे। अलग-अलग विषयों में होने वाली नेट के लिए छात्रों को सुबह ९ बजे पहुंचना होगा। साढ़े नौ बजे से परीक्षा आरंभ हो जाएगी।
Leave a Reply