भोपाल। कॉमनएडमिशन टेस्ट (कैट)-2014 में एक बार फिर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने ही टॉप किया है। इसमें मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट (मैनिट) के स्टूडेंट दिवाकर जैन 99.69 परसेंटाइल के साथ शहर में टॉप पर हैं। मैनिट से 6 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 99 से ज्यादा परसेंटाइल हासिल किए हैं। कैट के रिजल्ट शनिवार की शाम को घोषित कर दिए गए थे, लेकिन वेबसाइट क्रैश होने की वजह से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी। 2013 में भी मैनिट के ही स्टूडेंट जसमीत अवल ने 99.93 परसेंटाइल के साथ शहर में टॉप किया था। सफल स्टूडेंट्स पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के बाद देश के 19 आईआईएम के अलावा टॉप बिजनेस स्कूल्स में एडमिशन ले पाएंगे। इस साल कैट का आयोजन आईआईएम-इंदौर ने किया था। इसका टेस्टिंग पार्टनर टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) था। भास्कर डॉट कॉम आपको इन टॉपर्स के जरिये बता रहा है कि कैट की तैयारी में किन बातों का ध्यान रखें। 99.6 परसेंटाइल के साथ शहर में टॉप करने वाले मैनिट के दिवाकर जैन बताते हैं कि कैट की तैयारी के लिए नियमित पढ़ाई होना जरूरी है। एक बार पढ़ने बैठने के बाद कम से ढाई से तीन घंटे पढ़ता था, जल्दी-जल्दी उठने के कारण एकाग्रता भंग हो जाती है। इसके साथ ही पेपर हल करने की स्पीड भी मायने रखती है। मॉक टेस्ट देकर मैंने अपनी स्पीड बढ़ाई।
Leave a Reply