अंकित कुशवाह रणजी टीम में
January 02, 2015
campus-live
इंदौर। जबलपुर के अंकित सिंह कुशवाह मुंबई के खिलाफ होने वाले रणजी मैच में मध्यप्रदेश टीम के नए चेहरे होंगे। उपकप्तान मोहनीश मिश्रा को टीम से बाहर कर दिया गया है। अब नमन ओझा उपकप्तान होंगे। एमपीसीए ने मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए सोमवार को मप्र की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। मुंबई के खिलाफ मैच मुंबई में 5 से 8 जनवरी तक होगा। मध्यप्रदेश टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम अब तक 4 में से एक भी मैच नहीं जीत सकी है। मप्र टीम ग्वालियर में संपन्न मैच में बड़ौदा के खिलाफ सीधी हार की कगार पर खड़ी थी लेकिन बारिश ने टीम की लाज रख ली और मैच ड्रॉ हुआ जिससे मप्र को भी 1 अंक मिल गए। मप्र के अभी 4 मैचों में 1 हार और 3 ड्रॉ के साथ 5 अंक हैं।
Leave a Reply