उज्जैन। एस.पी. वर्मा ने पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत करने के साथ लोगों को जोड़ने के लिए सोशल साइट को जरिया बनाना तय किया है। इसके चलते वे जल्द फेसबुक वाट्सअप पर उज्जैन पुलिस के नाम से अकाउंट बनाने वाले हैं। पुलिस के इस अकाउंट पर लोग अपनी समस्याएं लिखने के साथ असामाजिक तत्वों की भी जानकारी दे सकेंगे। अधिकांश युवा फेसबुक-वाट्सअप से जुड़े हैं – फेसबुक और वाट्सअप को अपडेट करने के लिए एसपी आईटी सेक्टर की जानकारी रखने वाले पुलिसकर्मियों की टीम बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे शिकायत या सूचना देने वाले को जवाब भी दिया जा सके। गौरतलब है वर्तमान में अधिकांश युवा फेसबुक-वाट्सअप से जुड़े हैं। इसी कारण हर विभाग और जनप्रतिनिधि इसी के जरिए लोगों से संपर्क बनाने में जुटे हुए हैं। विशेष शाखा के लिए डोमिन- इस डोमिन पर बने अकाउंट में डीएसबी कर्मचारी सभी तरह के आंदोलन, राजनीितक पार्टियों की जानकारी, समाजों की गतिविधियों के साथ शहर से जुड़ी सभी खबर अपडेट करते रहें और रिकार्ड हमेशा के लिए सुरक्षित रह सके।
Leave a Reply