इंदौर. एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र द्वारा आयोजित किए जा रहे इंटरनेशनल इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2015 का आगाज सुबह हो गया है। कमिश्नर संजय दुबे ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस एक्सपो से इंदौर व प्रदेश के उद्योगपतियों को पता चलेगा कि विदेशों में किस तरह से नई तकनीक आ गई है और इससे वह अपने उद्योगों में भी उत्पादकता बढ़ा सकेंगे। इसमें देश-विदेश के 150 से ज्यादा स्टॉल लग रहे हैं, जहां उद्योगपतियों को नई इंजीनयिरिंग तकनीक की जानकारी दी जाएगी। एक्सपो की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत मेहतानी ने कहा कि एक्सपो बायपास पर लाभगंगा परिसर में हो रहा है और इसमें सभी को निशुल्क प्रवेश है। यह एक्सपो 12 जनवरी तक चलेगा और यहां सभी उद्योगपतियों के लिए टॉक शो, सेमिनार जैसे आयोजन भी रखे गए हैं। एसोसिएशन के सचिव प्रमोद डाफरिया ने कहा कि इस एक्सपो के लिए लंबे समय से तैयारी की जा रही थी।
Leave a Reply