भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षाओं में उम्मीदवारों के फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को फिंगर प्रिंट से छूट रहेगी जो परीक्षा फॉर्म में अपना आधार नंबर लिंक करेंगे। आधार कार्ड वाले उम्मीदवारों को कहीं से भी ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा रहेगी। लेकिन, जिनके पास आधार नहीं होगा उन्हें कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भरना होगा। आयोग द्वारा फर्जी परीक्षार्थियों से बचने के लिए सुरक्षा के लिहाज से आगामी परीक्षाओं में यह व्यवस्था करने जा रहा है। दरअसल, आयोग की आगामी परीक्षाएं ऑनलाइन पैटर्न पर ही आयोजित की जानी है। इसकी शुरूआत प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित परीक्षा से की जा रही है। पिछली गड़बडिय़ों से सबक लेकर आयोग ने अपनी परीक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए इसे ऑनलाइन पैटर्न पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आयोग ने सख्त नियम बनाए हैं। आयोग के सचिव मनोहर दुबे के अनुसार अन्य ऑनलाइन परीक्षाओं की स्टडी की जा रही है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जनवरी के आखिरी सप्ताह तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पेपर पैटर्न को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उसी फर्म को दी जाएगी जिसे एक शिफ्ट में दस हजार परीक्षार्थियों की एक साथ परीक्षा आयोजित कराने का अनुभव होगा। आयोग द्वारा पहली बार ऑनलाइन परीक्षा करायी जा रही है। यह परीक्षा ठीक आईआईटी, जेईई-मेन, केट आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के तर्ज पर होगी।
Leave a Reply