रविवार को आर-9 क्लब में मिस्टर एंड मिस इंदौर का फाइनल हुआ, उनमें कॉन्फिडेंस था। एटिट्यूट था और इसके साथ ही अपने को स्टाइलिश ढंग से प्रेजेंट करने का शरूर भी था। ये कुछ मॉडल्स थे जिन्होंने रैम्प वॉक कर जजेस को इम्प्रेस किया। मि. एंड मिस इंदौर फैशन शो का फाइनल राउंड रविवार को हुआ। आर-9 क्लब में शाम 7 बजे शुरू हुआ इस शो में इंडियन, वेस्टर्न और कैजुअल ड्रेसेस में मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया। तीन राउंड में 21 मॉडल्स में से 6 को सिलेक्ट किया गया। इसमें से विनर्स और फस्र्ट रनरअप तथा सेंकड रनरअप चुने गए। मि. एंड मिस इंदौर में बेस्ट स्माइल और बेस्ट वॉक इन दो कैटेगरी में विनर्स सिलेक्ट किए गए। शो का उद्देश्य लोकल टैलेंट को फ्लेटफॉर्म देना था। इस शो में जजेस थी मॉडल हिमानी चावला, कोमल काललरा पागारानी। सेलिब्रिटी डिजाइनर आसिपु शाह भी मौजूद थे। इसके विजेता रहे शुभम और पूजा।
Leave a Reply