पश्चिम रेलवे में डाइनेमिक दरों पर मिलेंगी तत्काल की सीटें
January 21, 2015
campus-live
इंदौर. रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न ट्रेनों में वर्तमान तत्काल कोटे की 50 प्रतिशत सीटों को डायनेमिक मूल्य योजना के अंतर्गत विक्रय करने का निर्णय लिया गया है। तत्काल कोटे की 50 प्रतिशत सीटों की बुकिंग के पश्चात शेष 50 प्रतिशत बची सीटों को प्रीमियम तत्काल कोटा के अंतर्गत माना जायेगा तथा उन्हें डायनेमिक दरों पर बेचा जायेगा। इस योजना को पश्चिम रेलवे की11 ट्रेनों में लागू किया गया हैं। 12919 इंदौर-जम्मू तवी मालवा एक्सप्रेस में प्रीमियम तत्काल कोटा 21 जनवरी से समाप्त कर दिया गया है तथा इसे तत्काल कोटा के रूप में चिह्नित किया गया है।
Leave a Reply