वर्ल्ड बैंक के पैसों सरकारी कॉलेजों का होगा कायाकल्प
January 21, 2015
campus-live
इंदौर. इसी वर्ष 31 मार्च से पहले वर्ल्ड बैंक की तरफ से शहर के गवर्नमेंट कॉलेजों को करोड़ों रुपए का अनुदान मिलने लगेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकारी कॉलेजों को पहले चरण में यह मदद मिलेगी। उसके बाद अनुदान प्राप्त कॉलेजों की बारी आएगी। इस राशि से कॉलेजों में आधुनिक क्लास रूम तैयार करने से लेकर ई-लाइब्रेरी तक की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। फिलहाल कॉलेजों ने विस्तृत जानकारी वर्ल्ड बैंक की टीम को दे दी है। जिन कॉलेजों के पास अच्छी ग्रेड है।(ए और कुछ कॉलेज बी ग्रेड के) उन्हें ही यह अनुदान दिया जाएगा। इसमें इंदौर का अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय और होलकर साइंस कॉलेज प्रमुख है। होलकर के पास फिलहाल बी ग्रेड है।
Leave a Reply