इंदौर. इंदौर शहर को जल्दी ही उच्चस्तरीय सुविधाओं से लेस क्रिकेट स्कूल की सौगात मिलने जा रही है। पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर और एमपीसीए क्रिकेट एकेडमी के चीफ कोच अमय खुरासिया शहर से दूर ग्रामीण अंचल में एक नई क्रिकेट एकेडमी शुरू कर रहे है। इस एकेडमी में बच्चों को क्रिकेट की बारीकियों के साथ ही क्रिकेट प्रशिक्षण से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। एकेडमी को भारतीय टीम के कोच रहे अभय शर्मा के साथ ही पूर्व टेस्ट क्रिकेटर राजेश चौहान, संजय बांगर जैसे धुरंधर कोच समय-समय पर अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी एक प्रेसवार्ता में अमय खुरासिया ने देते हुए बताया कि यह मेरा एक प्रयास है। मैं होलकर युगीन क्रिकेटर्स कर्नल सीके नायडू, कैप्टन सैयद मुश्ताक अली, बाला साहेब जगदाले की विरासत को आगे बढ़ने का मात्र एक प्रयास कर रहा हूं। इन सभी के आशीर्वाद और आपके सहयोग से ही मैं इस कसौटी पर खरा उतर सकूंगा। मै अपनी एकेडमी में क्रिकेटर्स के साथ एक अच्छा स्पोर्ट्समैन, अच्छा इंसान तैयार करने के कटिबद्ध रहूंगा। मध्यप्रदेश में यह एकेडमी पहली होगी जो क्रिकेट स्कूल के रूप में संचालित होगी। यहां पर बच्चों को नर्सरी की तर्ज पर क्रिकेट ट्रेनिंग देने की हमारी प्राथमिकता होगी। यह पूछे जाने पर कि आप हाल में एमपीसीए की क्रिकेट एकेडमी में मुख्य कोच है। आप यह दोहरी भूमिका का वहन कैसे करेंगे। अमय ने कहा मेरी एकेडमी को एक टीम संचालित करेगी। निश्चित रुप से मुझ पर डबल बोझ रहेगा। मैं इन दोनों भार को वहन करने के लिए तैयार हूं। इससे एमपीसीए की एकेडमी मेरी सेवाओं पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। अमय ने यह भी कहा कि यदि कोई बच्चा गरीब और होनहार है और वह खर्च वहन नहीं कर सकता है तो हम उससे कोई फीस नहीं लेंगे और नि:शुल्क ट्रेनिंग देंगे। एकेडमी के पहले चरण में केवल प्रशिक्षण की सुविधा रहेगी। दूसरे चरण में होस्टल, स्कूल की भी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।
Leave a Reply