इंदौर। मालवा रंगमंच समिति द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला मालवा संगीत सम्मान इस वर्ष संगीतकार जतिन-ललित को दिया जा रहा है। 1 फरवरी की शाम ७.३० बजे रवींद्र नाट्य गृह में होने वाले इस 30वें मालवा संगीत सम्मान में इस संगीतकार जोड़ी को दो लाख रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। यह सम्मान इस जोड़ी को इसलिए दिया जा रहा है, क्योंकि इस जोड़ी के गीत वाली फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने प्रदर्शन के एक हजार सप्ताह पूरे किए। संस्था अध्यक्ष केशव राय व सुनील जैन के अनुसार कार्यक्रम में दबंग, बॉबी जासूस, बेशरम, फरारी की सवारी जैसी फिल्मों में गीत गा चुकी ऐश्वर्या निगम, सन ऑफ सरदार, खिलाड़ी ७८६ फेम त्रिखा, प्रियाणी वाणी व साक्षी होलकर प्रस्तुतियां देगी।
Leave a Reply