
एमजीएम मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 350 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इंदौर, भोपाल व ग्वालियर में फिलहाल 150 सीटों पर एडमिशन किए जा रहे हैं
इन्हें बढ़ाकर 250 किया जा सकेगा। यानी एमजीएम कॉलेज में 100 सीटें बढ़ जाएंगी। रीवा मेडिकल कॉलेज में 100 से 150 सीट की अनुमति मिली है। वर्तमान में सरकारी कॉलेजों में कुल 800 सीटें हैं।
कुछ दिन पहले ही मेडिकल कॉलेजों से 250 एमबीबीएस सीटों के प्रस्ताव मंगवाए गए थे। तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जब इंदौर आए थे, तब इंदौर मेडिकल कॉलेज से भी तीन सौ करोड़ का प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया था। एमबीबीएस सीट स्ट्रेंथनिंग व अपग्रेडेशन के तहत यह मंजूरी मिली है। यह पहला मौका है जब प्रदेश के कॉलेजों को सीट बढ़ाने के लिए मान्यता मिली है। यदि राज्य सरकार इसके लिए तैयार हो जाती है तो कॉलेजों को बजट आवंटित हो जाएगा।
आगे: राज्य सरकार को इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाना होगा
अब प्रदेश सरकार को इन सीटों पर एडमिशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, उपकरणों की स्थापना के साथ ही स्टाफ की व्यवस्था करना होगी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से मंजूरी भी लेना होगी। प्रोजेक्ट के तहत 80 प्रतिशत बजट केंद्र की ओर से दिया जाएगा। राज्य सरकार को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी देना होगी। बजट का इंतजाम होते ही एक से दो साल में सीटें बढ़ाई जा सकेंगी।
Leave a Reply