इंदौर. अगर आपने ट्रैफिक नियम तोड़ा और आपका लाइसेंस सस्पेंड या कैंसिल हो गया तो प्रदेश में कहीं भी दोबारा लाइसेंस नहीं बनवा पाएंगे। परिवहन विभाग ने इसके लिए एक योजना तैयार की है। इसके तहत आपके लाइसेंस की जानकारी सेंट्रल सर्वर में डाल दी जाएगी। जब आप किसी दूसरे स्थान पर लाइसेंस के लिए आवेदन देंगे तो यह पता चल जाएगा कि आपका लाइसेंस सस्पेंड या कैंसिल है। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के सामने यह बात लगातार सामने आ रही थी कि कार्रवाई के बाद भी लोग ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों के लाइसेंस विभाग को भेजकर उन्हें सस्पेंड और कैंसिल करवाया। पता चला कि ऐसे लोग दूसरे जिलों में जाकर अपना लाइसेंस बनवा रहे हैं। इसे देखते हुए विभाग ने योजना बनाई है। इसके तहत जितने भी लाइसेंस सस्पेंड और निरस्त हुए हैं या होने वाले हैं उनकी जानकारी विभाग के स्थानीय सर्वर के साथ ही सेंट्रल सर्वर पर भी भेजी जाएगी। पिछले करीब एक साल में मोबाइल पर बात करने, ज्यादा सवारियां बैठाने, मीटर से न चलने, रेड लाइट क्रॉस करने, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट करने और शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में 150 से ज्यादा वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड और कैंसिल हुए हैं। इन सभी लाइसेंस को विजय नगर स्थित आरटीओ के स्थानीय सर्वर में ब्लॉक किया जाता है।
Leave a Reply