रायपुर। रायपुर सहित देशभर के सीबीएसई स्कूल अब यू ट्यूब पर अवेलेबल होंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने यू ट्यूब की तरफ स्टूडेंट्स के बढ़ते रुझान को देखते हुए उन्हें उन्हीं के पसंदीदा अंदाज में पढ़ाने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने यूट्यूब चैनल बनाएं और हर गतिविधि उस पर अपलोड करें। इससे स्टूडेंट्स अपनी गतिविधियों को इंटरनेट के माध्यम से अन्य जगहों पर भी प्रचारित करेंगे और खुद भी इंट्रेस्ट लेकर पढ़ेंगे। बोर्ड के सर्कुलर के मुताबिक स्कूलों को हर क्लास के सिलेबस के अनुसार एजुकेशनल वीडियोज और लर्निंग एक्टिविटीज चैनल पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा छात्रों द्वारा बनाई गई र्शॉर्ट फिल्म, रोल प्ले, टॉक, डिस्कशन, वाद-विवाद और प्रजेंटेशन जैसी एक्टिविटीज की वीडियो रिकॉर्डिंग भी यू ट्यूब पर अपलोड करनी होगी। बोर्ड ने इसके लिए कुछ थीम जैसे स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, विभिन्न सामाजिक मुद्दे, पर्यावरणीय मुद्दे और पढ़ाने के नए तरीके आदि तय भी किए हैं। केपीएस की प्रियंका त्रिपाठी के अनुसार स्टूडेंट्स और टीचर को टेक्नो फ्रेंडली बनाने और इंटरनेट के सही यूज के लिए प्रेरित करने के मकसद से बोर्ड समय-समय पर इस तरह के अच्छे निर्णय लेता रहता है। अब यू ट्यूट पर जब स्कूल और स्टूडेंट्स की एक्टिविटीज अपडेट की जाएंगी तो वो इससे ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से आयोजित ऑल इंडिया हेरिटेज क्विज में इस बार 25 प्रतिशत सवाल नॉर्थ ईस्ट के सात राज्यों से संबंधित पूछे जाएंगे। छात्रों को पूर्वोतर (नार्थ ईस्ट) के राज्यों की बेहतर जानकारी देने के मकसद से ये निर्णय लिया गया है। बोर्ड इससे संबंधित कंटेंट भी अवेलेबल कराएगा। शिक्षाविदों के अनुसार दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में पूर्वोतर के छात्रों पर हमले के वाकये को ध्यान में रखकर बोर्ड ने ये डिसीजन लिया है।
Leave a Reply