इंदौर. नगर निगम चुनाव की मतगणना बुधवार को नेहरू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से होना है। मतगणना में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रत्याशियों, मतगणना एजेंट, मीडियाकर्मी एवं आमजनता के लिए पुलिस ने पार्किंग प्लान जारी किया है। मतगणना में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी:- मतगणना में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन शिवाजी वाटिका चौराहे से स्टेट बैक टी होकर नेहरू स्टेडियम गेट नंबर 1 से ग्राउंड पर अंदर पार्क कर सकेंगे। वीआईपी पार्किग: मतगणना से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों एवं ऑब्ज$वर वीआईपी गेट से स्टेडियम से प्रवेश करेगे और इस गेट से प्रवेश करने के लिये शिवाजी वाटिका, मेडिकल होस्टल टी, जीमखाना गेट होते हुए वीआईपी गेट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे इसके अलावा यातायात पार्क से रेसीडेंसी होते हुए भी व्ही.आई.पी. गेट में प्रवेश किया जा सकेगा। प्रत्याशी/मतगणना एजेंट: सभी मतगणना एजेंट एवं प्रत्याशियों के लिये जीमखाना ग्राउंड पर पार्किग रखी गई है इस स्थान पर पहुंचने के लिए मार्ग शिवाजी वाटिका से मेडिकल होस्टल टी होते हुए रहेगा। पीएससी आफिस से यातायात पार्क होते हुए मेडिकल हॉस्टल टी से भी जीमखाना ग्राउंड पर पहुंचा जा सकता है। प्रत्याशी/मतगणना एजेंट: शिवाजी वाटिका चौराहे से ए.बी.रोड होकर जीपीओ ग्राउंड के अंदर अपने वाहन पार्क कर नेहरू स्टेडियम गेट न. 2 से प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना के दौरान नेहरू स्टेडियम के आसपास काफी भीड़भाड की संभावना को देखते हुए उप नगरीय बसें, बडे़ वाहन श्रीमाया चौराहा, गीताभवन चौराहा, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्यालय, कृषि कॉलेज, पीपल्याहाना चौराहा होकर जा सकेंगे व बाहरी स्थानों से आने वाले सभी प्रकार की बसें पीपल्याहाना चौराहा की ओर से आकर, कृषि कॉलेज चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे बस स्टैंड आ सकेगी। नौलखा से सरवटे जाने वाली बसें, नौलखा फारेस्ट टी, अग्रसेन लोहा मण्डी, गाड़ी अड्डा लूनिया पुरा होकर सरवटे जा सकेगी। जीपीओ चौराहा एवं व्हाइट चर्च चौराहा के मध्य मुख्य मार्ग पर भीड़भाड को देखते हुए आवश्यकतानुसार चार पहिया/दो पहिया वाहनों का डायवर्शन किया जाएगा। नवलखा से व्हाइट चर्च जाने वाले वाहन इंदिरा प्रतिमा से फारेस्ट टी, अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार व्हाइट चर्च चौराहा से नौलखा चौराहा की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन मेडिकल होस्टल टी, आजाद नगर चौराहा होकर नौलखा की ओर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। प्रतिबंधित क्षेत्र: जीपीओ चौराहे से नेहरू स्टेडियम तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। स्टेट बैक ऑफ इंडिया गेट पर लगे ड्राप गेट से रेसीडेंसी तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रेसीडेंसी गेट पर लगे ड्राप गेट से जीपीओ तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
Leave a Reply