इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक बार फिर चर्चा में आया है। वेब वर्जन और वॉइस कॉलिंग फीचर पेश करने के बाद वॉट्सऐप का एक विवाद अब सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप के एक बग के कारण कोई अनजान इंसान भी किसी यूजर की वॉट्सऐप फोटो, वीडियो और पर्सनल मैसेज देख सकता है। वॉट्सऐप के इस बग के बारे में एक 17 साल के सिक्युरिटी रिसर्चर इंद्रजीत भुयान ने पता लगाया है। इंद्रजीत के अनुसार फोन ऐप को वेब वर्जन में ट्रांसफर करने के बाद इस बग के कारण अनजान लोग भी वॉट्सऐप की फोटोज देख सकते हैं। इंद्रजीत के अनुसार फोटो फोन ऐप में तो डिलीट करने के बाद ब्लर हो जाते हैं, लेकिन वही वेब वर्जन में साफ दिखते हैं। जो मैसेज और फोटो डिलीट कर दिए गए हैं उन्हें वेब वर्जन से कॉपी किया जा सकता है। वॉट्सऐप ने हाल ही में एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन की सुविधा देकर यूजर्स की सिक्युरिटी पर और ज्यादा ध्यान देने का दावा किया था, लेकिन इस बग के कारण वाकई यूजर्स को समस्या आ सकती है। वॉट्सऐप के वेब वर्जन को कंपनी ने 21 जनवरी को लॉन्च किया था। जहां एक ओर कई यूजर्स को ये बहुत पसंद आया था, वहीं दूसरी ओर वॉट्सऐप के वेब वर्जन की कमियों के कारण इसे आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। ये पहली बार नहीं है जब इंद्रजीत ने वॉट्सऐप के किसी बग के बारे में बताया है। इससे पहले भी एक खास मैसेज के कारण एंड्रॉइड ऐप के क्रैश होने की बात का खुलासा इंद्रजीत ने ही किया था। वॉट्सऐप का इस्तेमाल अब आम हो गया है, लेकिन इसकी सिक्युरिटी को लेकर सवाल भी उठते रहते हैं। यूजर्स किसी बग से तो नहीं बच सकते हैं, लेकिन अपने लिए सुरक्षा इंतजाम जरूर कर सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं वॉट्सऐप की सिक्युरिटी की कुछ टिप्स।
Leave a Reply