11- निम्रलिखित में से किस पोषक तत्व की आवष्यकता गर्भावस्था में नही बदलती?
(1) प्रोटीन (2) मैग्रीषीयम (3) आयरन (4) कैल्षियम
12. गर्भावस्थामें उच्च रक्तचाप, सूजन एंव मूत्र में प्रोटीन का निष्कासन होना क्या कहलाता है?
(1) सुबह का जी मिछलाना (2) मातृ असंगति (3) सीने में जलन (4) गर्भावस्था की विषाक्तता
13. मधुमेह, जो केवल गर्भावस्था की अवधि में देखा जाता है वह क्या कहलाता है
(1) टाईप 1 मधुमेह (2) टाईप 11 मधुमेह (3) जेस्टेषनल मधुमेह (4) जुविनाईल मधुमेह
14. प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जाँच के दौरान माँ को किस टीके का लगवाने की सलाह दी जाती है?
(1) धनुस्तंभ (टेटनस) (2) यकृत षोथ (3) तानिका षोथ (4) दस्त
15. एक गर्भवती माँ को उŸाम स्वास्थ्य हेतु प्रसव पूर्व परामर्ष में क्या बताया जाना चाहिए?
(1) विकिरण अनाश्रयता से बचाव (2) मदिरा एंव धूम्रपान से बचना (3) कब्ज से बचना एंव स्वास्थ्सवर्धक आहार लेना (4) उपर्युक्त सभी
16. बी. सी. जी. का टीका षिषुओं को निम्रलिखित में से कौन सी बीमारी से बचाता है?
(1) चेचक (2) क्षयरोग (3) हैजा (4) छोटी
17. डी. पी. टी. के टीके में पी षब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(1) परटूसिस (2) पायरिया (3) पोलियो (4) प्लेग
18. निम्रलिखित में से कौन सा टीका मुख से दिया जाता है?
(1) एम. एम. आर. (2) बी. सी. जी. (3) पोलियो (4) हिपेईटिस
19. वर्तमान में निम्रलिखित बीमारीयों में से किस बीमारी के लिए टीका
(1) खसरा (2) तानिका षोथ (3) क्षय रोग (4) डेन्गू
20. रोटा वायरस टीका निम्रलिखित में से किस बीमारी से बचाता है?
(1) हैजा (2) दस्त (3) मनोभ्रंष (4) त्वचारोथ
Leave a Reply