8 दिन में आवेदन, तारीख आगे नहीं बढ़ाएगा पीएससी
February 05, 2015
campus-live
इंदौर. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित फॉरेस्ट रेंजर परीक्षा में फॉर्मेसी के विद्यार्थियों को शामिल नहीं करने से मचे बवाल के बीच प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि वह तारीख आगे नहीं बढ़ाएगा। जिसे आवेदन करना है अगले आठ दिन में कर दे। हालांकि बी-फॉर्मा कोर्स कर रहे विद्यार्थियों ने वन मंत्री को पत्र लिखकर परीक्षा में उन्हें भी शामिल करने की गुहार लगाई थी। विद्यार्थियों के अनुसार उन्होंने वन विभाग और पीएससी प्रबंधन दोनों से इस मामले में चर्च की लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया था। वैसे भी फॉरेस्ट रेंजर के 125 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 13 फरवरी है। प्रबंधन अब कह रहा है कि तारीख बढ़ाना संभव नहीं है। जबकि आवेदकों ने इससे पहले नया विज्ञापन जारी कर उन्हें परीक्षा में बैठाने की अनुमित देने की मांग की है। इस मामले में विद्यार्थियों कुछ तर्क भी वन मंत्री के समक्ष रखे हैं। इसमें कहा गया है कि फॉरेस्ट रेंजर पदों के लिए बीई(बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) और बीएससी के विद्यार्थियों को तो पात्रता दी गई है लेकिन फॉर्मेसी के विद्यार्थियों को अलग रखा गया है।
Leave a Reply