इंदौर. संभाग के लोगों के लिए इंदौर कलेक्टोरेट में 14 व 15 फरवरी को लग रहे पासपोर्ट सेवा कैंप में अपॉइंटमेंट के लिए सोमवार सुबह 11 बजे खुली वेबसाइट करीब सात मिनट में ही बंद हो गई। वेबसाइट खुलते ही कई आवेदकों ने एक साथ आवेदन कर दिए, इसमें 125 आवेदकों को 14 फरवरी के कैंप के लिए समय व तारीख दे दी गई। 15 फरवरी के कैंप के लिए अब आवेदक 10 फरवरी को सुबह 11 बजे पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। इस दिन के लिए भी 125 आवदेकों को समय दिया जाएगा। जिन आवेदकों को समय मिल जाएगा उन्हें आवेदन के समय वेबसाइट पर मिले एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर और मूल दस्तावेजों का एक सेट फोटोकॉपी के साथ कैंप में आना होगा। आवेदक को दो फोटोग्राफ (लाइट बैकग्राउंड वाले) साथ में लाने होंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि कैंप में केवल सामान्य आवेदन लिए जाएंगे, इसमें होल्ड व पेंडिंग प्रकरण नहीं लिए जाएंगे।
Leave a Reply