इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी गुरुवार से आरंभ हो रहे नेशनल यूथ फेस्टिवल में शामिल होने भले ही देशभर से प्रतिभागी आए हों। उनकी आवभगत हो रही हो। लेकिन डीएवीवी के नालंदा परिसर से अधिकारी गायब हैं। चार दिन अब किसी की समस्या सुनी और हल नहीं की जा सकेगी। 12 से 16 तक चलने वाले इस फेस्टिवल में सभी प्रोफेसर, अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। इतना ही नहीं तक्षशिला परिसर में तो पढ़ाई चार दिन स्थगित कर दी गई है। ताकि हर हाल में आयोजन को सफल बनाया जा सके। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि थोड़े-थोड़े समये क लिए नालंदा परिसर में मौजूद रहेंगे। ताकि बच्चों की जरूरी समस्याएं हल की जा सके। इधर, कुलपति ने कहा है कि मूल्यांकन केंद्र का काम नहीं रुकेगा। वह चलता रहेगा। ताकि रिजल्ट समय पर आ सके। 30 जनवरी तक सारे रिजल्ट देना थे लेकिन फरवरी माह भी बीतने को। अभी तक एक भी रिजल्ट नहीं आया। इसी कारण कार्यपरिषद सदस्य भी नाराज हैं। कुलपति प्रो. डी.पी. सिंह ने कहा कि छात्रों की किसी भी समस्या को तत्काल हल करेंगे।
Leave a Reply