इंदौर. हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मप्र पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) ने प्रदेश में एयर टैक्सी संचालन के लिए नई शर्तों के साथ दोबारा टेंडर जारी कर दिए हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए एक विमान से सेवा शुरू करने और बाद में चार महीने में दूसरा विमान इसमें शामिल करने की शर्त जोड़ी गई है। ऑपरेटर को कुछ राहत दी गई है। टेंडर 23 फरवरी को खोले जाएंगे। तब तक ऑपरेटर टेंडर डाल सकते हैं। इसके बाद अप्रैल से एयर टैक्सी शुरू हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन निगम ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन साल पहले एयर टैक्सी शुरू की थी। इसे वेंच्युरा एयर कनेक्ट कंपनी के साथ शुरू किया था। तीन साल का अनुबंध पूरा होने के बाद कंपनी सितंबर 2014 से उड़ानों का संचालन बंद कर चुकी है।
इसके बाद निगम ने दोबारा टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की थी। कुछ दिन पहले दो कंपनियों ने इसके लिए टेंडर डाले थे। निगम अधिकारियों के अनुसार जांच में दोनों आवेदन योग्य नहीं पाए गए। इस आधार पर टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद पर्यटन निगम अधिकारियों ने एयर टैक्सी के टेंडर को दोबारा जारी करने से पहले इसमें कुछ बदलाव किए थे।
बैंक गारंटी और अर्नेस्ट मनी घटाई
निगम अधिकारियों ने बताया कि टेंडर में कुछ नई शर्तों को जोड़ा गया है। उनमें प्रमुख यह है कि ऑपरेटर चाहे तो एक विमान से सेवा शुरू कर सकता है, लेकिन चार माह में उसे दूसरा विमान भी जोड़ना होगा। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा ऑपरेटर्स को आकर्षित करने के लिए शर्तों को बदला भी गया है। अब ऑपरेटर को आवेदन करते वक्त अर्नेस्ट मनी के रूप में 20 के बजाय पांच लाख ही जमा करने होंगे।
जिस भी ऑपरेटर को यह काॅन्ट्रेक्ट दिया जाएगा, उसे बैंक गारंटी के रूप में 40 के बजाय 25 लाख ही देना होंगे। वहीं, संचालन के लिए पहले मैनेजर का एयर लाइंस क्षेत्र में पांच साल का अनुभव मांगा गया था, जिसे अब तीन साल कर दिया है। संभावना है कि अप्रैल से प्रदेश में दोबारा एयर टैक्सी की संचालन शुरू होगा। कुल उड़ानों का अधिकतम 40 प्रतिशत संचालन दूसरे प्रदेशों के शहरों को जोड़ने के लिए हो सकेगा।
Leave a Reply