इंदौर. सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट की लेटलतीफी के कारण शासन की फटकार झेल चुकी यूनिवर्सिटी का बीकॉम तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट शाम तक घोषित किया जाएगा। रिजल्ट तैयार है। इसे शाम तक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जबकि अगले 9 दिन यानी 28 फरवरी तक वह सारे बडे़ रिजल्ट घोषित कर देगी। इतना ही नहीं 28 फरवरी तक सभी रिजल्ट घोषित हो जाएंगे। हालांकि शासन ने 30 जनवरी तक सारे रिजल्ट घोषित कर 31 तक रिपोर्ट भेजने को कहा था। लेकिन अभी तक एक भी रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है। अब मूल्यांकन केंद्र की तरफ से कहा गया है कि किसी भी स्थिति में अब और देरी नहीं होगी। कोशिश रहेगी कि हर हाल में बीकॉम, बीए और बीएससी पहले,तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के सारे रिजल्ट 10 दिन में घोषित कर दिए जाएं। इनका मूल्यांकन पूरा हो चुका है। प्रभारी डॉ. विजय बाबू गुप्ता का कहना है कि मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। अब सिर्फ कॉपियां कम्प्यूटर सेंटर भेजी जाना है। 28 तक सारे रिजल्ट घोषित कर रिव्यू और रीवेल्यूएशन की प्रक्रिया भी आरंभ कर देंगे। गुरुवार को पहला रिजल्ट घोषित कर रहे हैं। इधर, मूल्यांकन केंद्र एमकॉम, एमए और एमएससी के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। संभवत: 10 मार्च से पीजी के रिजल्ट भी आना शुरू हो जाएंगे। पीजी पहले सेमेस्टर के रिजल्ट तो 1 मार्च से ही आना शुरू हो जाएंगे। इसके बाद तीसरे सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित होंगे।
Leave a Reply