इंदौर. इंदौर की श्रियांशी परदेशी का चयन डच एवं जर्मन ओपन जूनियर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में हुआ है। भारतीय जूनियर टीम हार्लेम (नीदरलैंड्स) में 25 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाली डच जूनियर और 5 से 8 मार्च तक बर्लिन (जर्मनी) में होने वाली जर्मन जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम का शिविर लखनऊ में चल रहा है। राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक प्राप्त एयर इंडिया की श्रियांशी 19 वर्ष बालिका एकल में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम इसप्रकार है : एसएस सिरिल वर्मा, चिराग सेन, डेनियल फरीद, राहुल यादव, अंसल यादव, एमआर अर्जुन, चिराग सेट्टी, रोहन कपूर व सौरभ शर्मा, जी. कृष्णप्रसाद सात्विक साई राज, जी. रुत्विका शिवानी, श्रियांशी परदेशी, जी. वृशाली, के. श्रीकृष्ण प्रिया, यू. राव, अनुष्का पारिख, निग्नेशी ब्लॉक हजारिका, कुछु गर्ग, डी. पूजा, रिया मुखर्जी, अहिल्या, पी. सोनिका साई।
Leave a Reply