इंदौर। मियामी की तर्ज पर गोवा में हुए एशिया के सबसे बड़े फैशन वीक इंडिया बीच फैशन वीक को शूट करने का जिम्मा इंदौर के प्रोडक्शन हाउस को मिला है। मुंबई सहित देश के तमाम बड़े प्रोडक्शन हाउस कतार में थे, लेकिन मौका शहर के मंतव्य फिल्म और एनडीटीवी गुड टाइम के हाथ लगा है। गोवा में आयोजित एशिया का सबसे बड़ा इंडिया बीच फैशन वीक की पिछले तीन-चार साल से लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इसमें बीच ड्रेसेस को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इस फैशन वीक में इंटरनेशनल मॉडल्स और हिंदुस्तान के सारे बड़े डिजाइनर शामिल होने के लिए मौका तलाशते रहते हैं। वर्ल्ड मीडिया भी इसे कवर करता है। इस साल पांच से सात फरवरी तक आयोजित इस फैशन वीक में 40 नेशनल और इंटरनेशनल मॉडल्स के साथ ही जेम्स फरेरा, फाल्गुनी एंड शेन पिकॉक, प्रिया कटारिया, अनुपमा दयाल, अंजली एंड अर्जुन कपूर जैसे इंडिया के 12 बड़े डिजाइनर्स ने हिस्सा लिया। एमटीवी की एंकर अनुषा दांड़े, चंकी पांडे, संजय कपूर, अली फजल, अमृता अरोड़ा ने इस शो में गेस्ट अपीरियंस दी। आस्था, सुकून जैसी शार्ट मूवी और सैकड़ों बड़े एड बनाने वाले मंतव्य फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने इस बार इस फैशन वीक को कवर किया। इस प्रोडक्शन हाउस की पांच लोगों की टीम ने तीन दिन में सारे बड़े सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू, उनके एक्सपीरियंस और मेन इवेंट को कवर किया।
Leave a Reply