इंदौर। गुरु हरकृष्ण स्कूल और इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में आयोजित सिद्धार्थ सोनी मेमोरियल इंटर स्कूल स्पर्धा में तन्मय चौकसे और अमिषि कपूर ने खिताब सफलता हासिल की। बालिका एकल अंडर-15 आयु वर्ग में अमिषि कपूर ने साक्षी शाह को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराकर खिताब जीता। अमिषि ने पहले गेम में 8-11 से गंवाने के बाद अगले दो गेम 12-10, 11-6 से जीते। साक्षी ने चौथा गेम 12-10 से जीतकर मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। निर्णायक गेम में अमिषि 12-10 से जीतने में सफल रहीं। वहीं बालक एकल अंडर-15 आयु वर्ग में तन्मय चौकसे ने प्रथम बाथम को 3-1 से हराकर खिताब जीता। तन्मय भी पहला गेम 4-11 से गंवा बैठे। फिर उन्होंने अगले तीन गेम 11-9, 11-5, 12-10 से जीत लिए।
Leave a Reply